काम पर जाते किसी बच्चे के स्थान पर अपने-आप को रखकर देखिए। आपको जो महसूस होता है उसे लिखिए।

यदि मैं काम पर जाते हुए बच्चों के स्थान पर अपने आप को रखूंगी तो मुझे बहुत बुरा लगेगा क्योंकि जब मुझे कोई बच्चा स्कूल जाते हुए दिखेगा तो मुझे लगेगा कि मैं भी स्कूल जाऊं जो मेरे लिए असंभव होगा और जब मैं किसी बच्चे को खिलौनों से खेलते हुए देखूँगी तो मुझे लगेगा कि मेरे पास भी खेलने के लिए खिलौने हों। इसी वजह से दूसरे बच्चों के सामने मुझे बहुत हीन महसूस होगा और मेरे मन में तरह - तरह के सवाल उठेंगे कि मेरी ऐसी हालत क्यों है? क्या मैं भी इन सभी सुख - सुविधाओं की हक़दार नहीं हूँ और इन प्रश्नो के उत्तर देने के लिए मेरे पास कोई नहीं होगा।


9